देहरादून, 08 सितंबर 2025।
कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर 125 फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। अधिकांश मामलों का समाधान तत्काल मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के लिए भेजा गया।
जनता दरबार में सबसे ज्यादा शिकायतें सरकारी भूमि और सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जों से जुड़ी रहीं।
हर्रावाला में रास्ते पर खंभे और तारबाड़ लगाने की शिकायत पर उप नगर आयुक्त को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया गया।
भाटगढ़ी में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर एसडीएम को जांच और कार्रवाई के निर्देश मिले।
बदामवाला में नाली बंद कर सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लोनिवि को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए।
पेयजल और सड़क संबंधी शिकायतें
ग्राम पुरोहितवाला की प्रधान ने बारिश से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की समस्या उठाई, जिस पर जल संस्थान को तुरंत मरम्मत करने को कहा गया।
कांसवाली नौगांव के ग्रामीणों ने चार महीने से जलापूर्ति ठप होने की समस्या रखी।
टीएचडीसी कॉलोनी के लोगों ने सड़क सुरक्षा हेतु स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग रखी, जिस पर लोनिवि और परिवहन विभाग को तुरंत कार्यवाही का आदेश दिया गया।
भूमि विवाद और धोखाधड़ी
शेरपुर (शिमला बाईपास रोड) में निजी भूमि पर जबरन कब्जे की शिकायत की जांच तहसीलदार को सौंपी गई।
जागृति विहार निवासी ने जमीन फ्रॉड का मामला रखा। बताया कि ₹5 लाख बयाना लेने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं की गई। डीएम ने सीओ पुलिस को जांच के निर्देश दिए।
मोथरोवाला अतिक्रमण के मामलों पर सख्तीकी एक विधवा महिला ने ठेकेदार पर मकान अधूरा छोड़ने का आरोप लगाया।
पुलिस से जुड़े मामले
रतन सेठी ने हिट एंड रन केस में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई न होने की शिकायत की। इस पर एसएचओ को त्वरित जांच के आदेश दिए गए।
विकासनगर की 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने पुत्र व पुत्रवधू द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत की। डीएम ने सीओ पुलिस को तत्काल जांच के लिए निर्देशित किया।
अन्य शिकायतें और निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना और आपदा राहत मद से क्षतिग्रस्त मकान और पंचायत भवनों के पुनर्निर्माण हेतु बीडीओ को पात्र लाभार्थियों का चयन करने को कहा गया।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण अस्वीकृत होने की शिकायत पर एलडीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों की मौजूदगी
जनता दरबार में अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास, एसडीएम स्मृता परमार, कुमकुम जोशी, अपूर्वा, विनोद कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।