रूद्रपुर : ट्रांजिट कैम्प में खुलेंगे छह नये राशन डिपो, विधायक शिव अरोरा ने दिलाया भरोसा
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में राशन वितरण व्यवस्था को लेकर आ रही लगातार शिकायतों पर अब सुधार होने जा रहा है। विधायक शिव अरोरा ने रविवार को क्षेत्र का दौरा करते हुए घोषणा की कि आबादी को देखते हुए शीघ्र ही कम से कम छह नये राशन डिपो खोले जाएंगे। इसके लिए वह शासन को प्रस्ताव भेजेंगे।
विधायक अरोरा जब दुर्गा मंदिर के सामने स्थित राशन डिपो पहुंचे तो वहां राशन लेने के लिए सुबह से लगी लंबी कतार देखकर हैरान रह गए। लोगों ने बताया कि वे सुबह 4 बजे से लाइन में लग जाते हैं, कई बार छुट्टी लेकर आते हैं लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण बिना राशन लिए ही लौटना पड़ता है।
इस पर विधायक ने डिपो संचालक से जवाब-तलब किया। संचालक ने बताया कि इस डिपो से करीब 6,500 राशन कार्डधारक जुड़े हैं, जिसके चलते एक दिन में सभी को राशन देना संभव नहीं हो पाता। भीड़ के कारण कई बार उपभोक्ताओं से विवाद की स्थिति भी बन जाती है।
विधायक अरोरा ने स्पष्ट किया कि राशन उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने डिपो संचालक को दुकान खुलने व बंद होने का समय बोर्ड पर अंकित करने और सभी को समय पर राशन देने के निर्देश दिए।
मौके पर मौजूद लोगों की मांग पर विधायक ने आश्वासन दिया कि ट्रांजिट कैम्प में जल्द ही छह और नये डिपो खोले जाएंगे। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से भी बातचीत कर राशन वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को बेहद कम कीमत पर राशन व दाल उपलब्ध करा रहे हैं। इस योजना का लाभ क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुँचना चाहिए।