मीट की दुकान से खरीदा मुर्गा निकला खराब, वीडियो वायरल होने से हड़कंप
उधमसिंह नगर। सुल्तानपुर पट्टी नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब सोशल मीडिया पर मुर्गे के मांस का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि ताजा कटे मांस के टुकड़ों में जिंदा कीड़े रेंग रहे हैं। वीडियो बनाने वाला युवक लगातार दावा करता सुनाई दे रहा है कि यह मांस उसने स्थानीय मीट विक्रेता से खरीदा है।
स्थानीय निवासी सुमित वाल्मीकि ने भी बताया कि उनके साथ यही घटना घटी और खरीदे गए मांस में कीड़े पाए गए। इस घटना ने लोगों में भारी आक्रोश और डर पैदा कर दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे, जिसके बाद एहतियातन पूरे जिले में मुर्गा, अंडा और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी। हालांकि हालात सामान्य होने पर बिक्री दोबारा शुरू हो गई, लेकिन इस नए वीडियो ने उपभोक्ताओं की चिंताओं को फिर बढ़ा दिया है।
नगर में अब लोग मांसाहारी वस्तुएं खरीदने से कतराने लगे हैं और प्रशासन से सख्त जांच-पड़ताल और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और यदि लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित दुकान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।