कृष्णा इंटर कॉलेज में शिक्षा दिवस पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

by Satta Darpan Admin
10 views

रुद्रपुर। कृष्णा इंटर कॉलेज में शिक्षा दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद, निबंध लेखन तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा का महत्व उजागर किया

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विशेष रूप से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शिक्षा, समाज और राष्ट्र निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री ललित कौशिक जी ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा ही मानव जीवन का सबसे बड़ा धन है। यह व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाती है। आज के इस शिक्षा दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज में शिक्षा के महत्व को और आगे बढ़ाएँगे तथा हर बच्चे तक शिक्षा की रोशनी पहुँचाएँगे।”

प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में इसी प्रकार उत्साह और लगन से शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।

You may also like

सत्ता दर्पण एक स्वतंत्र समाचार पोर्टल है, जिसका उद्देश्य सत्य, निष्पक्ष एवं त्वरित खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

हम मानते हैं कि पत्रकारिता का मूल धर्म है – सच को सच के रूप में सामने लाना। इसी सोच के साथ हम हर ख़बर की गहराई में जाकर तथ्यों की जाँच करते हैं और उसे बिना किसी पक्षपात के आपके सामने रखते हैं।

 

u00a92022 All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.