उधमसिंहनगर पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर दिनेशपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मनीष उर्फ मोनिश ने शादी डॉट कॉम पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को हिन्दू युवक बताकर एक युवती से विवाह किया। विवाह के बाद आरोपी ने युवती पर दहेज लाने का दबाव बनाया और साथ ही धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर करने लगा।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से शादीशुदा है। यानी उसने पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी की और अब दहेज व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर युवती की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दिनेशपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले के उजागर होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा है कि जिले में किसी भी तरह के अपराध, धोखाधड़ी या महिलाओं के शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस टीम को सतर्क रहने और इस तरह के मामलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।