रुद्रपुर। कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी को लेकर बीते दिनों सिटी क्लब में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रास केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। बीते दिनों सिटी क्लब में आयोजित कांग्रेस की बैठक के दौरान पार्टी के दो गुटों के बीच टकराव हो गया था। इस दौरान जमकर मारपीट हुयी। कांग्रेस के नेता राजेन्द्र मिश्रा मारपीट में घायल हो गये, उनका अभी तक अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है।कांग्रेस के नेता एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पुलिस ने इस प्रकरण में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस में शिकायत में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने आरोप लगाया है कि संगठन सृजन अभियान की बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष पद के दावेदार संजय जुनेजा ने शोर-शराबा कर माहौल खराब किया। सीपी शर्मा ने संजय जुनेजा के साथियों मोहन खेड़ा ड़ा, राजेंद्र मिश्रा, पवन वर्मा पर भी कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा गया है कि वार्ड-39 के पार्षद सौरभ बेहड़ ने ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नंदकिशोर गंगवार को थप्पड़ मारा और फिर संजय जुनेजा, राजेंद्र मिश्रा व अन्य साथियों के साथ मिलकर नंदकिशोर और एक कार्यकर्ता अर्णव की पिटाई कर दी। आरोप यह भी है कि जब अनुसूचित जाति वर्ग के कार्यकर्ता संदीप कुमार बीच-बचाव के लिए आगे आए तो उनके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर में इन नेताओं पर पार्टी कार्यक्रम को बिगाड़ने और कार्यकर्ताओं को अपमानित करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दूसरी ओर कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा ने भी कोतवाली रुद्रपुर में तहरीर देकर आरोप लगाए हैं कि विरोधी गुट ने साजिशन हमला किया। मोहन खेड़ा की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि पंचायत चुनाव के दौरान टिकट न मिलने की रंजिश के चलते संदीप चीमा, सीपी शर्मा,नंदकिशोर गंगवार, योगेश चौहान सहित कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर बैठक के बाद राजेंद्र मिश्रा पर हमला कर दिया। तहरीर में भी आरोप है कि आरोपियों ने राजेंद्र मिश्रा को मारपीट कर गिरा दिया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उन्हें खींचकर बाहर खड़ी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में डालकर अपहरण की कोशिश की गई। कहा गया कि ‘आज इसका काम तमाम कर देंगे।’ हालांकि मौके पर मौजूद शिशुपाल,सोनू चौहान ने बीच-बचाव कर उन्हें बचा लिया। इस घटना में राजेंद्र मिश्रा बेहोश हो गए और भीड़ इकट्टा होते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस दोनों गुटों की ओर से दी गई तहरीरों के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ऽंगाली जा रही है ताकि हकीकत सामने आ सके।
सत्ता दर्पण एक स्वतंत्र समाचार पोर्टल है, जिसका उद्देश्य सत्य, निष्पक्ष एवं त्वरित खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
हम मानते हैं कि पत्रकारिता का मूल धर्म है – सच को सच के रूप में सामने लाना। इसी सोच के साथ हम हर ख़बर की गहराई में जाकर तथ्यों की जाँच करते हैं और उसे बिना किसी पक्षपात के आपके सामने रखते हैं।