जसपुर। उधम सिंह नगर ज़िले के जसपुर क्षेत्र में इन दिनों दहशत का साया गहराता जा रहा है। जसपुर की वैशाली कॉलोनी और आसपास के मोहल्लों में गुलदार की दहाड़ ने लोगों की नींद उड़ा दी है। हालात इतने भयावह हैं कि दिन ढलते ही लोग खुद को घरों में कैद करने को मजबूर हैं। बच्चों को घर से बाहर खेलने देना तो दूर, अब लोग सुरक्षित समझकर छतों पर भी निकलने से डरने लगे हैं।
सीसीटीवी में कैद खौफनाक नज़ारे
स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में गुलदार की हलचलें साफ कैद हुई हैं। वीडियो में रिहायशी गलियों में घूमते गुलदार की मौजूदगी ने इलाके में सनसनी फैला दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पूरे कस्बे में खलबली मच गई। लोग एक-दूसरे को चेतावनी देते नज़र आए कि अंधेरा होने पर घरों से बाहर न निकलें।
मौत बनकर मंडरा रहा गुलदार
यह पहला मौका नहीं है जब गुलदार ने दस्तक दी हो। जसपुर नगर के लक्ष्मी नगर कॉलोनी में बीते दिनों तड़के सुबह लगभग सवा पाँच बजे गुलदार ने हमला कर दिया था। मॉर्निंग वॉक पर निकले 58 वर्षीय राकेश सिंह पर गुलदार ने अचानक झपट्टा मार दिया। हमले में राकेश सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस वारदात के बाद लोगों में डर का माहौल और गहरा गया।
गुलदार की दहशत से ठप दिनचर्या
गुलदार की दस्तक के चलते मॉर्निंग वॉक, शाम की सैर और बच्चों का खेलकूद सबकुछ ठप हो गया है। महिलाएँ सुबह-सुबह मंदिर तक जाना तो दूर, गली में झाड़ू लगाने तक से डर रही हैं। दुकानदारों ने भी कबूल किया कि रात होते ही सन्नाटा पसर जाता है, जहाँ कभी रौनक हुआ करती थी।
वन विभाग और प्रशासन पर उठ रहे सवाल
इलाके के लोगों का कहना है कि कई दिनों से गुलदार की मूवमेंट देखी जा रही है लेकिन अब तक वन विभाग और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए, वरना कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सहमे लोग, खौफनाक इंतज़ार
जसपुर के लोग अब हर आहट से चौंक जाते हैं। दरवाजों पर ताले जड़ दिए जाते हैं और खिड़कियाँ बंद कर दी जाती हैं। हर कोई यही कह रहा है कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई में देर की, तो यह खूंखार गुलदार किसी भी वक्त मौत बनकर सामने आ सकता है।