
शिक्षक दिवस के अवसर पर किच्छा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने आवास पर सरस्वती शिशु मंदिर, किच्छा के वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार जी को अंगवस्त्र भेंट कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि “शिक्षक समाज का आधार स्तंभ होते हैं। वे न केवल बच्चों को शिक्षा देते हैं, बल्कि उन्हें संस्कार, नैतिकता और जीवन जीने की दिशा भी दिखाते हैं। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर किच्छा के प्रदीप कुमार जी जैसे समर्पित शिक्षक हमारे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है। आज के समय में जब नैतिक शिक्षा का महत्व और अधिक बढ़ गया है, ऐसे में योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों की भूमिका और भी अहम हो जाती है। शिक्षक दिवस जैसे अवसर हमें यह स्मरण कराते हैं कि एक शिक्षक केवल विषय ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों की भी शिक्षा देता है। इस दौरान उपस्थित सभी ने प्रदीप कुमार जी के दीर्घ शिक्षण अनुभव और समाज में उनकी सेवाओं की सराहना की। सम्मानित करने वालो में घनानंद तिवारी, राम कुमार, मंगत चुग, अमर नाथ, बंटी खुराना, दीपक मिश्रा, जसनित कक्कड़, शेर सिंह, विक्रम सिंह, अंकित सिंह, धीरज सिंह, राजेश तिवारी उपस्थित थे।