सदी का नज़ारा! 7 सितंबर को आसमान में खून जैसा लाल दिखेगा चांद

by Satta Darpan Admin
4 views

पूर्ण चंद्रग्रहण (Total Lunar Eclipse) 7 सितंबर 2025 की रात में घटित होगा, जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया में पूरी तरह प्रवेश कर जाएगा ।

इसे ‘ब्लड मून’ कहा जाता है क्योंकि इसका रंग लाल-भूरा दिखाई देता है, जो पृथ्वी के वायुमंडल से गुज़रते सूर्य के प्रकाश के नीले हिस्से के छंटने और लाल प्रकाश के चंद्रमा तक पहुँचने से होता है ।

इस ग्रहण में लगभग 82 मिनट तक पूर्णता (Totality) रहेगी—यह दशक में सबसे लंबी पूर्णताओं में से एक है ।

⏱ समय सारणी (भारत समय – IST)

चरण समय (IST)

ग्रहण शुरू रात 9:58 PM
पराक्रम (Peak) लगभग 11:41–11:42 PM
समाप्ति लगभग 1:26 AM (8 सित॰)

स्रोतों के अनुसार, समय में थोड़ी बहुत अंतर हो सकता है—लेकिन प्रारंभ लगभग रात 10 बजे, पराक्रम करीब 11:40 बजे, और समापन 1:26 बजे के आसपास है । दृश्यता व वैश्विक प्रसारण

दृश्यता व वैश्विक प्रसारण

यह ग्रहण भारत के साथ-साथ एशिया, पूर्वी अफ्रीका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देगा—लगभग 80–85% वैश्विक जनसंख्या इससे लाभान्वित होगी ।

जिन लोगों के लिए आकाश साफ हो और प्रकाश प्रदूषण कम हो—जैसे ग्रामीण क्षेत्र—वे इसे सर्वोत्तम रूप से देख पाएंगे। लाइवस्ट्रीमिंग विकल्प भी उपलब्ध रहेंगे ।

ज्योतिष और सांस्कृतिक दृष्टिकोण

हिंदू परंपरा में, सूतक काल (Sutak period) ग्रहण से लगभग 9 घंटे पहले शुरू होता है—यहां यह दोपहर 12:57 बजे शुरू हो गया था ।

ज्योतिष अनुसार कुंभ राशि में स्थित ग्रहण के दौरान विशेष राशियों — जैसे मेष, वृषभ, वृश्चिक, धनु — के लिए शुभ परिणाम की संभावना है, जबकि कुछ राशि जैसे वृषभ, मिथुन, सिंह, तुला, कुंभ पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है ।

यह ग्रहण पितृ पक्ष (Pitru Paksha Purnima) में आता है और इसका धार्मिक महत्व विशेष होता है; इस दौरान पूजा-पाठ, दान, जप आदि को लाभकारी माना जाता है ।

कुछ मिथकों के अनुसार गर्भवती महिलाओं को सावधान रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन चिकित्सक अविवादित रूप से इन मान्यताओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अस्वीकृत करते हैं — जैसे कि डिलीवरी रोकना ।

You may also like

सत्ता दर्पण एक स्वतंत्र समाचार पोर्टल है, जिसका उद्देश्य सत्य, निष्पक्ष एवं त्वरित खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

हम मानते हैं कि पत्रकारिता का मूल धर्म है – सच को सच के रूप में सामने लाना। इसी सोच के साथ हम हर ख़बर की गहराई में जाकर तथ्यों की जाँच करते हैं और उसे बिना किसी पक्षपात के आपके सामने रखते हैं।

 

u00a92022 All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.